नई दिल्ली । दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने शिवमोगा जिले में आरएएफ यूनिट की शनिवार को आधारशिला रखी थी। इस फाउंडेशन पैनल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गृहमंत्री पर निशाना साधा है। कुमारस्वामी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को शिवमोगा के भद्रावती में आरएएफ यूनिट की आधारशिला रखी है।
उन्होंने कहा कि फाउंडेशन पैनल हिंदी और अंग्रेजी में हैं। यहां पर कन्नड़ भाषा के प्रति उपेक्षा साफ तौर से प्रतीत होती है। कुमारस्वामी ने कहा कि विविधता से भरे भारत में त्रिभाषी सूत्र को अपनाते हुए संबंधित राज्य की भाषा का सम्मान करना केंद्र सरकार का कर्तव्य है। गृहमंत्री की ओर से त्रिभाषा सूत्र की अवहेलना कन्नड़ भाषा और कन्नड़ लोगों के लिए अपमानजनक है। कुमारस्वामी ने आगे लिखा कि यह कन्नड़ के लोगों के लिए बेहद अपमानजनक है। जो जमीन दी गई है, वह कन्नड़ भूमि है। ऐसे में गृहमंत्री को जवाब देना चाहिए कि कन्नड़ भाषा की उपेक्षा क्यों की गई। ऐसा शख्स जो जमीन और भाषा की रक्षा नहीं कर सकता वह यहां शासन नहीं कर सकता। केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने कन्नड़ लोगों के साथ विश्वासघात किया है।
रीजनल साउथ
हिंदी और अंग्रेजी में शाह के नाम का फाउंडेशन पैनल लगाने पर भड़के कुमारस्वामी