दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने मिड रेंज सेगमेंट (मध्यम दर्जे) में वापसी के लिए गैलेक्सी ए-सीरीज लेकर आई। कंपनी ने गैलेक्सी ए सीरीज में एक के बाद एक कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। हाल ही में कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए 70 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 28,990 रुपये है। कंपनी ने इस कीमत पर फोन में कई फ्लैगशिप फीचर्स देने की कोशिश की है। तो कैसा है सैमसंग गैलेक्सी ए-70 स्मार्टफोन, आइए जानते हैं हमारे रिव्यू में। सबसे पहले बात करते है इसके डिस्प्ले और डिजाइन की। सैमसंग गैलेक्सी ए70 में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस डिस्प्ले को सैमसंग ने इनफिनिटी यू नाम दिया है। डिस्प्ले का कलर रिप्रॉडक्शन काफी अच्छा है। यह काफी बड़ा फोन है लेकिन फिर भी हाथ में पकड़ने पर ग्रिप अच्छी रहती है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 और एस10 प्लस की तरह इसमें भी आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। यह लेटेस्ट टेक्नॉलजी है और दिखने में भी कूल लगती है लेकिन फिजिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर के मुकाबले यह थोड़ा टाइम टेकिंग लगाता है।
अब बात करते हैं फोन के सबसे जरूरी फीचर यानी इसके कैमरे की। सैमसंग गैलेक्सी ए70 आपको में मिलता है 32 एमपी प्लस 8 एमपी प्लस 5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप। इसमें 32 मेगापिक्सल एक प्राइमरी सेंसर है, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है और 5 मेगापिक्सल सेंसर पोर्टिएट मोड के लिए है। वहीं, फ्रंट में भी आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। कैमरा ऐप में प्रो, लाइव फोकस, सुपर स्लो मोशन, पैनोरमा और हायपर लैप्स जैसे मोड्स मिलते हैं। दिन की रोशनी में गैलेक्सी ए70 अच्छी तस्वीरें खिंचता है। कलर और डिटेल्स अच्छे से कैप्चर होते हैं। लो लाइट में थोड़ी न्वाइस जरूर देखने को मिलती है, लेकिन मिड रेंज स्मार्टफोन को देखते हुए कैमरा परफॉर्मेंस अच्छी कही जाएगी। आप इस डिवाइस से 4के वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। हालांकि इसमें किसी तरह का स्टेबलाइजर नहीं मिलता, जो मुझे निराशाजनक लगा। फ्रंट कैमरा भी अच्छा परफॉर्म करता है। इससे आप पोर्ट्रेट सेल्फी ले सकते हैं और बाद में ब्लर एडजस्ट भी कर सकते हैं। कुछ कैमरा सैंपल आप नीचे देख सकते हैं।
इकॉनमी
सैमसंग के मिड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी ए70 में कई फ्लैगशिप फीचर्स