विश्वस्तरीय मोटरसाइकिल कंपनी टियोम्फ अपनी स्क्रैम्बलर 1200 बाइक को भारत के बाजार में उतारने को तैयार है। इस बाइक को भारत में इसी महीने 23 मई को प्रस्तुत किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह बाइक दो वेरियंट्स स्क्रैम्बलर1200एक्ससी और स्क्रैम्बलर1200एक्सई में मिलती है। माना जा रहा है कि भारत में कंपनी सिर्फ एक्ससी मॉडल लॉन्च करेगी। डिजाइन की अगर बात की जाए तो इस बाइक का डिजाइन स्क्रैम्बलर जैसा ही है, लेकिन कुछ खास बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों में ब्रश्ड ऐल्युमिनियम मडगार्ड, चौड़े हैंडलबार और क्लासिक बेंच सीट शामिल हैं। दोनों वेरियंट प्रीमियम लुक देने वाले पेंट स्क्रीम के साथ आती हैं। इनमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स के साथ ऑल-एलईडी हेडलैम्प हैं। इस बाइक को रेट्रो लुक दिया गया है। बाइक में कैफे रेसर बॉडी, स्पोक्ड वीइल्स, ड्यूल एक्सॉस्ट्स दिए गए हैं। बाइक में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ इन-बिल्ट इंटिग्रेटेड गोप्रो कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, कीलेस इग्निशन और यूएसबी चार्जिंग स्लॉट दिया गया है। इसके अलावा यह बाइक एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी ट्रेल लैम्प्स और डीआरएलएस (डेटाइम रनिंग लाइट्स) भी दिए गए हैं।
इस बाइक में 1200सीसी लिक्विड कूल पैरलल ट्विन एसओएचसी इंजन दिया गया है जो 90बीएचपी की मैक्सिमम पावर 110एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की अगर बात करें तो टियोम्फ की स्क्रैम्बलर1200एक्ससी में दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) सिस्टम दिया गया है जिससे ब्रेक्स का इस्तेमाल करते समय बाइक स्किड न करे। बाइक में फुली अजस्टेबल अप साइड डाउन यूएसडी फोर्क्स और बाइक के रियर में फुली अजस्टेबल ट्विन शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। यह बाइक 5 राइडिंग मोड्स रोड, रेन, स्पोर्ट्स, ऑफ रोड और राइडर कंफीग्यूरेबल के साथ आती है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 से होगा। भारत में स्क्रैम्बलर 1200 एक्ससी की कीमत 10 से 12 लाख रुपये हो सकती है।
इकॉनमी
भारत के बाजार में 23 मई को उतरेगी टियोम्फ की स्क्रैम्बलर1200, डुकाटी स्क्रैम्बलर से होगा मुकाबला