नई दिल्ली । स्कूलों में मिड-डे मील के राशन किट का वितरण करने की दिल्ली सरकार की स्कीम को जारी रखते हुए राजेन्द्र नगर विधायक श्री राघव चड्ढ़ा ने नारायणा के 2 स्कूलों में करीब 3200 राशन किट का वितरण किया। इस दौरान स्कूलों में बच्चों के अभिभावक, शिक्षक और संबंधित स्कूल की मैनेजमेंट कमिटी के सदस्य भी मौजूद रहे। चड्ढ़ा ने कहा कि, "बच्चों के स्वास्थ्य और विकास के लिए न्यूट्रीशन काफी जरूरी है। अच्छे न्यूट्रीशन से रोग प्रतिरोधक क्षमता का निर्माण होता है। मुझे उम्मीद है कि ये राशन किट उन परिवारों की मदद करेंगे जो कोविड-19 की वजह से मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। राजेन्द्र नगर के विधायक राघव चड्ढ़ा ने मिड-डे मील के राशन किट वितरण के लिए नारायणा के 2 स्कूलों, बाबा बाग स्कूल और सर्वोदय कन्या विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान 3200 राशन किट का वितरण किया गया, प्रत्येक किट में चावल, दाल और रिफाइंड तेल मौजूद है।
राघव चड्ढ़ा ने कहा कि, "ये साबित हो चुका है कि कुपोषण सभी के स्वास्थ्य और जीवन के लिए हानिकारक है। ऐसे समय में जब स्कूल पूरी तरह से खुले नहीं है, बच्चों को बना हुआ गर्म खाना नहीं मिल पा रहा है। चावल, दाल और तेल का वितरण कर के हमारी कोशिश है कि हम लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं, बच्चों को स्वस्थ बनाएं। पिछले महीने दिल्ली सरकार ने स्कूलों में मिड-डे मिल योजना के तहत राशन का वितरण शुरू किया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुहिम की शुरुआत पूर्वी दिल्ली के एक स्कूल में राशन वितरण कर के की थी। मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को स्कूल में गर्म, पका हुआ खाना स्कूल के दौरान दिया जाता है लेकिन फिलहाल कोविड-19 की वजह से स्कूलों के बंद होने की वजह से इस स्कीम का फायदा बच्चों को नहीं मिल पा रहा था।
रीजनल नार्थ
चावल, दाल और तेल का वितरण कर के हमारी कोशिश है कि हम लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं: राघव चड्ढ़ा, MLA, राजेन्द्र नगर