कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस की तीन बार की सांसद शताब्दी रॉय को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी की बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
रॉय ने कहा कि हम इस निर्णय का स्वागत करती हैं और वह अगले चुनाव में भाजपा की हार सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी। अभिनय से राजनीति की दुनिया में आईं शताब्दी ने यह भी कहा कि अगर कोई शीर्ष नेतृत्व के समक्ष अपनी समस्याएं रखता है तो उसका समाधान निकाला जाता है, इस घटनाक्रम ने यह साबित किया है। शताब्दी रॉय ने कुछ दिनों पहले ट्वीट करके तृणमूल छोड़ने के संकेत दिए थे। नई दिल्ली रवाना होने के ठीक एक दिन पहले पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी ने उनसे मुलाकात की थी और उन्होंने सुर बदलते हुए ऐलान किया था कि वह टीएमसी में ही बनी रहेंगी।
शताब्दी का कहना है कि वह मानसिक तौर पर बेहद व्यथित थीं, क्योंकि पार्टी के कार्यक्रमों में उन्हें आमंत्रित नहीं किया जा रहा था। बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।
रीजनल ईस्ट
शताब्दी रॉय को ममता ने तृणमूल पार्टी की बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया