नई दिल्ली । दिल्ली और राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बीते दस महीने से बंद स्कूल खुल रहे हैं। राज्य सरकारों ने इसके लिए स्कूलों को विस्तृत गाइडलाइन (एसओपी) जारी की है, जिनमें मास्क लगाना अनिवार्य रूप से शामिल हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 18 जनवरी से स्कूल खोलने की अनुमति दी है। दिल्ली सरकार ने अपनी गाइडलाइन में साफ किया है कि बच्चे अपने माता-पिता की सहमति से स्कूल आएंगे। वहीं, राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि राज्य सरकार की 18 जनवरी से कक्षा नौ से बारहवीं के लिए विद्यालय खोलने की अनुमति के तहत स्कूलों में कोरोना नियमों का पूरा ध्यान रखा जायेगा और जिलों में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पदस्थान के निकट के उच्च माध्यमिक विद्यालय में जाकर विभाग द्वारा जारी एसओपी की पालना का अवलोकन करेंगे। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को एक ट्वीट में लिखा प्रदेश में कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद पहली बार विद्यालय खुल रहे हैं, जिसके लिए सभी को शुभकामनाएं। सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों के शिक्षक और संबंधित अधिकारी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें। स्कूलों में क्लास 4-5 घंटे से ज्यादा नहीं लगेंगी। इसके अलावा वॉशरूम में एक बार में दो से ज्यादा छात्रों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्कूलों की ओर से पिक-ड्रॉप की भी सुविधा भी छात्रों को नहीं दी जाएगी। दिल्ली सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, एक कक्षा में 12-15 छात्र ही बैठेंगे। स्कूलों के कॉरिडोर में हैंडवॉशिंग कंसोल और सैनेटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। छात्रों को दो बैच में बुलाया जाएगा। इतना ही नहीं स्कूल आने से पहले छात्रों को पैरेंट्स से सहमति पत्र भी लाना होगा।
रीजनल नार्थ
दिल्ली-राजस्थान में खुल रहे हैं स्कूल