YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

अभी शादी नहीं कर रहे हैं अर्जुन कपूर -स्वयं अर्जुन ने कही यह बात

अभी शादी नहीं कर रहे हैं अर्जुन कपूर  -स्वयं अर्जुन ने कही यह बात

 बालीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने साफ कहा कि वह अभी शादी नहीं कर रहे हैं। कभी फिल्म 'की ऐंड का' के गाने में खुद को मोस्ट वॉन्टेड मुंडा करार देने वाले अर्जुन जल्द ही निर्देशक राजकुमार गुप्ता की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' में नजर आने वाले हैं। ऐसे में जब हमने उनसे पूछा कि क्या वाकई इंडिया का यह मोस्ट वॉन्टेड मुंडा सेहरा बांधने को रेडी है? तो अर्जुन ने कहा, 'नहीं, मैं शादी नहीं कर रहा हूं और मैं यह कह चुका हूं कि जब मैं शादी करूंगा, तो बता दूंगा। मुझे छुपाने की जरूरत नहीं है।' बकौल अर्जुन, 'मेरे साथ मीडिया ने बहुत अच्छा बर्ताव किया है। मैं मानता हूं कि जब मुझे उनके सपॉर्ट और रिस्पेक्ट की जरूरत थी कि उन्होंने बहुत ही अच्छे से बिहेव किया, एक दूरी मेंटेन की, तो मैं क्यों छुपाऊंगा? जब आपने मुझे इज्जत दी है तो मैं भी आप सबको इज्जत दूंगा और जब सही समय आएगा, तो मैं आपके जरिए यह बात लोगों तक पहुंचा दूंगा। मेरे पास छुपाने की कोई वजह नहीं है और मैं नहीं छुपाऊंगा। इस वक्त मैं इंडिया का मोस्ट वॉन्टेड हूं, लेकिन मोस्ट वॉन्टेड मुंडा नहीं हूं।' अर्जुन फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड के अलावा, आशुतोष गोवारिकर की पीरियड फिल्म पानीपत और परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म संदीप और पिंकी फरार में भी नजर आएंगे। मालूम हो कि अर्जुन कपूर की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में है। कहा जा रहा है कि वे जल्द ही अपनी कथित गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। इन अटकलों की वजह यह है कि दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते रहते हैं।  

Related Posts