YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

उपाध्यक्ष पद को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई खींचतान, चले लात-घूसे और कुर्सियां

उपाध्यक्ष पद को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में हुई खींचतान, चले लात-घूसे और कुर्सियां

ऊना हिमाचल प्रदेश में नगर परिषद चुनाव में जीते नवनिर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली। नौ वार्डों से चुने गए नवनिर्वाचित पार्षदों को एडीसी ऊना डॉ. अमित कुमार ने पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार भी शामिल रहे। शपथ ग्रहण करने वालों में वार्ड एक से संदीप कुमार, दो से किरण कुमारी, तीन से संतोख सिंह,वार्ड चार से मंजू, वार्ड पांच से निर्मला महे,वार्ड छह से रजनीश चब्बा ,वार्ड सात से दर्शन सिंह, वार्ड आठ से रचना देवी,वार्ड नो से मनीष चब्बा ने पद एवं गरिमा की शपथ ग्रहण की। इस समारोह के बाद उपाध्यक्ष पद को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आपसी खींचतान हो गई। नवनिर्वाचित पार्षदों में से दो प्रमुख विजेताओं के समर्थक उखड़ पड़े। इस बात को लेकर काफी देर तक गहमागहमी रही। एक विजेता पार्षद के पक्ष में समर्थकों ने नारेबाजी भी की, जिससे साफ विरोध की चिंगारी झलक रही थी। इसी बीच लात घुसे और कुर्सियां भी चली। यह माहौल कम से कम डेढ़ घंटे तक रहा। अंतत: अध्यक्ष निर्मला महे व उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा को बनाया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, संतोषगढ़ नगर भाजपा अध्यक्ष सुभाष सैनी, विक्रम चब्बा, प्रेम चंद, सोमनाथ सैनी, शिवकुमार शिवजी, अंकित कौशल, अवतार सिंह, आशुतोष मिश्रा, कुशिन्द्र चब्बा, मुकेश चब्बा, दीपक, नप से जसविंद्र सिंह, हरजिंद्र राणा सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
 

Related Posts