YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मामा तो गए, नाना को विदा कर दो: सिंधिया सिदधू बोले- देश का सत्यानाश कर दिया

मामा तो गए, नाना को विदा कर दो: सिंधिया सिदधू बोले- देश का सत्यानाश कर दिया

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मामा का तो सफाया कर दिया था, लेकिन अब इस बार लोकसभा चुनाव में नाना की विदाई कर दो, क्योंकि नाना ने देश के लिए कुछ नहीं किया। इन्होंने तो अडानी और अंबानी को फायदा दिया है। कहते हैं चौकीदारी कर रहा हूं, लेकिन अब जनता समझ गई है कि चौकीदार चोर है। शिवपुरी के स्टेडियम में सिंधिया और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मैच खेला। पहले टॉस हुआ, इसमें सिद्धू ने टॉस जीता और सिंधिया की टीम को बैटिंग करवाई। इसमें सिंधिया ने बल्ले पर हाथ आजमाए। वहीं मैच के दौरान उन्होंने एक ओवर भी फेंका। सिद्धू ने भी बल्ले पर हाथ आजमाए, लेकिन सिंधिया की टीम के बॉलर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। मैदान पर ही सिद्धू ने मंच से लोगों को संबोधित किया और जमकर मोदी पर निशाना साधा। सिंधिया ने भी मंच से माइक संभाला और भाजपा के केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार ने गौरवमीय संस्थाओं का हाल बुरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सीबीआई को रबर का गुड्डा बना दिया है। रॉ के सारे भेद खोलकर रख दिए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के पहले 342 संकल्प लिए थे, लेकिन इनमें से आज तक एक भी संकल्प पूरा नहीं किया है।
     उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नौजवानों को पकौड़ा तलने का काम दिया है तो अमीरों को भगौड़ा योजना का लाभ दिया है। देश का सत्यनाश कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी आए, किसान खत्म हो गए, मोदी आए तो व्यापार खत्म हो गए। उन्होंने कहा कि 64 साल में 50 लाख करोड़ का कर्जा हुआ था। मोदी के इन 5 सालों में 32 लाख करोड़ का कर्जा देश पर हो गया है। उन्होंने कहा कि 24 लाख करोड़ रुपया सरकारी बैंकों को अमीर लोग खाकर देश से भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी रोजगार की बात नहीं करते हैं, वह तो मुद्दों से ध्यान भटकाने की बात कर रहे हैं। पहले सिद्धू और सिंधिया ने खेला मैच, फिर मोदी पर निशाना साधा। सिद्धू के निशाने पर पीएम नरेन्द्र मोदी थे। उन्होंने कहा कि दो करोड़ नौकरी देने का वादा भाजपा ने किया था, लेकिन आज भी युवा बेरोजगार हैं। खातों में 15 लाख देने की बात कही थी, लेकिन किसी के भी खाते में एक धेला तक नहीं आया। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा की सरकार को उखाड़कर फेंक दो। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए सिद्धू ने कहा कि पीएम मोदी झूठ पर झूठ बोलते हैं और उनसे सच बुलवाया नहीं जा सकता है। यह मोदी की फितरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में मामा का सूपड़ा साफ किया था और इस बार लोकसभा में भाजपा का सूपड़ा साफ जनता करेगी।

Related Posts