कोलकाता । बंगाल में विधानसभा चुनाव की नजदीक आती तारीखों के साथ जुबानी जंग तेज हो रही है। मंगलवार को पुरुलिया में रैली को संबोधित कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नक्सलियों से कहीं ज्यादा खतरनाक है। ममता बनर्जी ने कहा कि आप सभी ने लोकसभा में भाजपा के लिए मतदान किया लेकिन क्या आपका सांसद आपसे मिलने जाता है?क्या उन्होंने आपको कुछ दिया है? वे चुनाव से पहले झूठे वादे करते हैं, और एक बार चुनाव खत्म हो जाएगा तब भाग जाएंगे। बंगाल में बीजेपी मैदान में कम, मीडिया में अधिक है।
दीदी ने कहा कि विपक्ष को डराने और धमकाने के लिए बीजेपी आईटी का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने फर्जी खबरें फैलाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं। बीजेपी नक्सलियों से कहीं ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने (बीजेपी) बिरसा मुंडा का अपमान किया। वे कहते हैं कि बंगाल, लेकिन वे वोट के लिए कंगाल हैं। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि चुनावों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 लाख का वादा किया था, क्या आप में से किसी को भी मिला है? बंगाल में दंगाबाज बीजेपी को नहीं चलने देने वाले है। ममता ने अभिनेत्री सयोनी घोष को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष कर कहा कि बीजेपी ने अभिनेत्री सयोनी घोष को कैसे धमकाया।
रीजनल ईस्ट
ममता का बीजेपी पर हमला, भाजपा नक्सलियों से कहीं ज्यादा खतरनाक