मुंबई । दक्षिण भारत के शीर्ष अभिनेता कमल हासन की मंगलवार (19 जनवरी) को पैर की सफल फॉलोअप सर्जरी हुई। कमल हासन श्री रामचंद्र अस्पताल में भर्ती हैं। कमल हासन के दाए पैर की हड्डी में इन्फेक्शन की समस्या सामने आईं थी जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई। इस संबंध में अस्पताल की ओर से कमल हासन का स्वास्थ्य बुलेटिन भी जारी किया गया था। इसके साथ ही अब उनकी बेटी और अभिनेत्री श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दी। श्रुति ने कहा कि कमल हासन चार से पांच दिन में वापस लौटेंगे।
श्रुति ने अपने बयान में लिखा- 'हम आपके भारी समर्थन, प्रार्थना और हमारे पिता के बारे में चिंता के लिए शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। हम आप सभी को सूचित करते हुए खुश हैं कि सर्जरी सफल रही। श्री रामचन्द्र अस्पताल में आज सुबह उनके पैर पर सर्जरी की गई, जो डॉ. जेएसएन मूर्ति के साथ आर्थोपेडिक श्योरगन डॉ. मोहन कुमार ने की। डॉक्टर, अटेंडीज़ और अस्पताल प्रबंधन हमारे पिता की देखभाल कर रहे है और वह अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं। आप सभी को दिल से प्रार्थना के लिए धन्यवाद।' कमल हासन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटर शेयर करते हुए प्रशंसकों को उनकी सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी। बता दें कि कमल हासन की पार्टी आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भी उतर रही है। उनकी पार्टी को टॉर्च का चुनाव चिन्ह मिला है। ऐसे में कमल हासन अपने पैर का ख्याल रखने के साथ पार्टी की गतिविधियों पर भी पूरी नजर रख रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन के पास दो बड़े प्रोजेक्ट हैं जिनमें शंकर की 'इंडियन 2' और लोकेश कंगराज की 'विक्रम' शामिल हैं।
रीजनल साउथ
चुनाव से पहले कमल हासन ने कराया पैर का ऑपरेशन, बेटी श्रुति ने दिया अभिनेता पिता का हेल्थ अपडेट