वैश्विब बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजारों की तेजी के साथ शुरुआत हुई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 37697 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 31 अंकों की तेजी के साथ 11,330 अंकों पर खुला। सेंसेक्स 105 अंकों की तेजी के साथ 37663 अंकों पर और निफ्टी 23 अंकों की तेजी के साथ 11,325 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील पीपी, जेट एयरवेज, आरकॉम, पीएनबी हाउसिंग, डीसीएम श्रीराम के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, यस बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक में तेजी दर्ज की गई है। वहीं वोल्टास, साउथ बैंक, शंकारा, वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड, एचसीएल टेक्नोलॉजी में मंदी का माहौल है। निफ्टी में एचसीएल टेक्नोलॉजी, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, कोटक बैंक में मंदी का माहौल है।
इस दौरान रिलायंस, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआईएन, एक्सिस बैंक, वेदांता लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हीरो मोटो कॉर्प, टाटा स्टील, टीसीएस, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एमएंडएम, बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी दिखी तो भारती एयरटेल, मारुति, इन्फोसिस, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, सनफार्मा, एलटी, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, पावरग्रिड, एशियन पेंट और एचसीएलटेक के शेयर लाल निशान में थे। निफ्टी पर जी एंटरटेनमेंट, इंडियाबुल्स हाउजिंग फाइनैंस, ब्रिटेनिया, यस बैंक और रिलायंस के शेयर शीर्ष पर और एचसीएल टेक, बीपीसीएल, इन्फ्राटेल, आईओसी, एशियन पेंट के शेयर लाल निशान में सबसे ऊपर थे।
इकॉनमी
बढ़त के साथ खुले बाजार - सेंसेक्स 37697 और निफ्टी 11,300 के स्तर पर