नई दिल्ली । पिछले हफ्ते ही नदिया जिले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली में उनके साथ शिरकत करने वाले अरिंदम भट्टाचार्य बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। अरिंदम भट्टाचार्य नदिया जिले के शांतिपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं।
भाजपा महासचिवों कैलाश विजयवर्गीय, भूपेन्द्र यादव, अरूण सिंह, डी पुरंदेश्वरी तथा पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की मौजूदगी में भट्टाचार्य को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भट्टाचार्य बंगाल के ओजस्वी वक्ता और तेजस्वी नेता हैं जो तृणमूल कांग्रेस की ‘‘अराजकता'' से तंग आकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत प्रसन्नता है कि एक युवा नेता जो बंगाल की राजनीति में महत्वपूर्ण दखल रखते हैं, वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए आज भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं।''
ज्ञात रहे कि बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक फेरबदल का दौर जारी है। मिशन बंगाल के तहत बंगाल के हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा परिवर्तन रथ यात्रा निकालेगी।पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच फरवरी को परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह 10-11 फ़रवरी को बंगाल का दौरा कर सकते है।
रीजनल ईस्ट
बंगाल में तृणमूल विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने भाजपा का दामन थामा