YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

 शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर लगाया आरोप

 शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर लगाया आरोप

कोलकाता । तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आए शुभेंदु अधिकारी ने सत्ताधारी पार्टी पर चुनावों में अनाचार का एक गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 2019 में आरामबाग लोकसभा क्षेत्र में हुगली जिले में पार्टी ने 16 ईवीएम मशीनों से वोटों की गिनती नहीं होने दी थी।अरंबाग से मौजूदा टीएमसी सांसद अपरूप पोद्दार ने पिछले साल भाजपा को 1,142 वोटों से हराया था। हालांकि भगवा खेमे को जिले की हुगली लोकसभा सीट मिली। एक ईवीएम 2000 वोट तक रिकॉर्ड कर सकती है। अधिकारी ने हुगली जिले के मनकुंडू में एक रैली में कहा, टीएमसी ने जिले के अधिकारियों पर 16 मशीनों में वोटों की गिनती नहीं करने का दबाव डाला। अन्यथा, भाजपा ने आरामबाग सीट जीत ली होती। लेकिन हम जिले में आगे बढ़ रहे हैं। टीएमसी के कई विधायक हमारे साथ जुड़ेंगे क्योंकि यदि वे सत्तारूढ़ पार्टी में रहें, तो लोगों के लिए काम नहीं कर सकते हैं। उन्होंने ये आरोप भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के कोलकाता पहुंचने से कुछ घंटे पहले लगाए वे  मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले की जमीनी स्थिति की समीक्षा करने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ कोलकाता पहुंचे। इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए, बंगाल के उप संसदीय मामलों के मंत्री तापस रॉय ने कहा अधिकारी यादृच्छिक आरोप लगा रहे हैं। अगर ऐसा कोई कदाचार हुआ, तो वह एक साल पहले क्यों नहीं बोले टीएमसी ने अपना एक औऱ प्रमुख विधायक खो दिया नदिया जिले में शांतिपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अरिंदम भट्टाचार्य दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए।  रैली में अधकारी ने टीएमसी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी रेत और कोयले की तस्करी का काम कर रही थी। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बंगाल में अपना नाम बदलकर लोगों को झूठ बोलने और केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने वाम मतदाताओं से राज्य के हित में भाजपा का समर्थन करने की भी अपील की।
 

Related Posts