YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

थप्पड मरने वाले ने कहा, अचानक दिमाग में कुछ हुआ और थप्पड़ मार दिया

थप्पड मरने वाले ने कहा, अचानक दिमाग में कुछ हुआ और थप्पड़ मार दिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के दौरान जिस युवक ने चांटा मारा था उसका कहना है कि केजरीवाल से कोई दुश्मनी नहीं हैं, कोई गुस्सा नहीं था। अचानक दिमाग में कुछ हुआ और थप्पड़ मार दिया।
थप्पड़ मारने वाले सुरेश कुमार चौहान ने कहा कि केजरीवाल से कोई दुश्मनी नहीं, कोई गुस्सा नहीं था। अचानक दिमाग में कुछ हुआ और थप्पड़ मार दिया। सोचा था केजरीवाल लोगों को मदद करेंगे लेकिन वो सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं ना कि हमारी परेशानी कम करने की। उन्होंने कहा, 'मैं आम आदमी पार्टी से जुड़ा नही हूं। हालांकि कई बार रैली में गया हूं। किसी पार्टी ने मुझे हमला करने को नहीं कहा। 
सुरेश ने हालांकि थप्पड़ मारने को लेकर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि थप्पड़ मारने का दुख है। मैं किसी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं हूं। दिल्ली के मोती नगर इलाके में रोड शो के दौरान केजरीवाल पर सुरेश ने हमला किया था। केजरीवाल नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बृजेश गोयल के प्रचार अभियान के दौरान मोती नगर इलाके में आयोजित रोड शो हिस्सा ले रहे थे। तभी लाल रंग की टीशर्ट पहने एक युवक ने केजरीवाल की जीप पर चढ़ कर उन्हें चांटा मार दिया।  बाद में इस घटना को लेकर सियासी गर्मी बढ़ गई। अरविंद केजरीवाल ने इस हमले के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया था जबकि कांग्रेस और बीजेपी ने इस हमले की निंदा की थी।
गौरतलब है कि सुरेश कुमार चौहान को जेल से रिहा कर दिया गया। पुलिस बुधवार रात गुपचुप तरीके से उसको निकाल कर ले गई। कोर्ट की ओर से उसे बुधवार को ही जमानत मिल गई थी। सुरेश के वकील ने कोर्ट में बताया कि जमानत से जुड़ी प्रक्रिया के दौरान सत्यापन से जुड़े कार्य पूरे हो चुके हैं, ऐसे में उसे जमानत मिल जानी चाहिए। आरोपी पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सुरेश को जमानत दे दी। केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले सुरेश (33) कैलाश पार्क का रहने वाला है और स्पेयर पार्ट का काम करता है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आरोपी सुरेश ने पूछताछ में बताया कि वो आम आदमी पार्टी का सपोर्टर है। हालांकि, सुरेश की पत्नी ममता ने को बताया कि उनके पति का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई ताल्लुक नहीं है। सुरेश काफी समय से केजरीवाल से नाराज था। वो घर से कुछ कह कर नहीं निकला था। हालांकि स्थानीय विधायक कुछ दिन पहले उसके पास आए थे और उन्होंने (विधायक) नरेंद्र मोदी के बारे में गलत बातें कही जिसको लेकर भी वह बेहद नाराज हो गया था।

Related Posts