नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। यहां कोरोना संक्रमण दर घटते हुए 0.37 फीसदी पर आ गई है। यहां कोरोना के एक्टिव मरीजों का प्रतिशत भी 0.32 फीसदी हैं जो अब तक की न्यूनतम संख्या है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 266 केस आए जबकि इसी दौरान 319 मरीज ठीक भी हुए। बीते 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के कारण सात लोगों की मौत हुई है। कोरोना रिकवरी दर 97।97 फीसदी है, यह अब तक की सबसे बड़ी दर है।
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या गिरते हुए 2060 तक पहुंच गई है, इसमें होम आइसोलेशन में 825 मरीज हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 71,850 टेस्ट हुए, इसके साथ ही अब तक कोरोना के कुल टेस्ट को दिल्ली का आंकड़ा 1,02,12,593 पहुंच गया है। कोरोना डेथ रेट 1।7 फीसदी है जबकि कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 1836 है। राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमण से 10, 789 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अब तक कुल 6,33,542 कोरोना केस दर्ज हुए हैं जिसमें से 6,20,693 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या केवल 2060 है।
देश की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,06,25,428 हो गई है। पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 14,545 नए मामले सामने आए हैं।पिछले 24 घंटों में 18,002 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 163 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक कुल 1,02,83,708 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1,53,032 लोगों की जान गई है। कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है। इस समय देश में 1,88,688 एक्टिव केस हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2060 हुई