
नई दिल्ली । श्रीलंका के खिलाफ गाले के मैदान पर उतरे इंगलैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर का 30वां फाइव विकेट हॉल हासिल किया। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल
67 मुथैया मुरलीधरन, श्रीलंका
37 शेन वार्न,ऑस्ट्रेलिया
36 रिचर्ड हैडली, न्यूजीलैंड
35 अनिल कुंबले, भारत
34 रंगना हैराथ, श्रीलंका
30 जेम्स एंडरसन, इंगलैंड
29 ग्लेन मैकग्राथ, ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
800 मुथैया मुरलीधरन, श्रीलंका
708 शेन वार्न, ऑस्ट्रेलिया
619 अनिल कुंबले, भारत
606 जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड
563 ग्लेन मैकग्राथ, ऑस्ट्रेलिया