
हैदराबाद। ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने घर हैदराबाद पहुंचे हैं। देश लौटते ही सिराज सबसे पहले अपने पिता की कब्र पर जाकर उन्हें श्रद्धांजली दी। इस दौरान वह बेहद भावकु भी दिखाई दिए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीते के बाद उन्होंने खुद को एक तोहफा दिया है। जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
सिराज ने तोहफें में बीएमडबल्यू कार ली है। उन्होंने कार की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने साथ ही अपनी नई कार की वीडियो भी शेयर की है। सिराज ने अपने मेहनत और प्रतिभा के दम पर कार ली है। बता दें कि सिराज का जन्म गरीब परिवार में हुआ है। उनके पिता ने उन्हें ऑटो चलाकर इस मुकाम तक लेकर आए हैं। सिराज के पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए दिन-रात ऑटो चलाया। सिराज के पिता ने उनके खेल में कोई दिक्कत ना आए इसलिए उन्हें महंगे वाले कील वाले जूते भी लेकर दिए ताकि गेंदबाजी करते समय उसका पैर ना फिसले। सिराज भी अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात क्रिकेट अकैडमी में अभ्यास किया करते थे। सिराज की इसी मेहनत और प्रतिभा के कारण वह पहले आईपीएल में चुने गए और उसके बाद भारत के लिए भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया।