नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 0.26 फीसदी हो गई है। यह कोरोना संक्रमण का अब तक का सबसे कम स्तर है। सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार से कम हो गई है। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0।29 फीसदी है जो कि अब तक की सबसे कम दर है। कोरोना की रिकवरी दर 97.99 फीसदी है जो कि अब तक की सबसे बड़ी दर है।
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1880 है। इनमें से होम आइसोलेशन में 806 मरीज हैं। दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत हो गई और इसके साथ कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 10,799 हो गया। इन 24 घंटों में 197 नए केस सामने आए। इसके साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,33,739 हो गया।
दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में 367 मरीज ठीक हो गए। इसके साथ संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 6,21,060 हो गया। इन 24 घंटों में 76,868 टेस्ट हुए। टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,02,89,461 हो गया। दिल्ली में कोरोना का डेथ रेट 1.7 फीसदी है और कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 1880 है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.26 फीसदी हुई