YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राज्य के विकास के लिए मैं अकेला ही पर्याप्त हूं : सीएम योगी

राज्य के विकास के लिए मैं अकेला ही पर्याप्त हूं : सीएम योगी

 यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के लिए मैं पर्याप्त हूं, मैं पूरा काम कर लूंगा, मैं कहीं भी रहूं, विकास को लेकर मैं पूरा काम अकेले ही कर लूंगा। लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार में जुटे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य में चल रही अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। सीएम योगी ने कहा, 'जो लोग देश में भ्रष्टाचार फैलाने वाले, किसानों की आत्महत्या करने को मजबूर करने वाले को इस देश में आने चाहिए या फिर किसानों के चेहरे पर खुशी लाने वाले को इस देश मे आने चाहिए?' 
यूपी के सीएम ने कहा, '55 सालों तक कांग्रेस और 20 सालों तक बसपा ने विकास को ले करके कोई कार्य नहीं किया, 40 सालों तक इंसेफेलाइटिस से बच्चे मरते रहें, सपा सरकार में पिपराइच चीनी मिल बंद नहीं होती। समाजवादी पार्टी के लोगों से पूछिए कि पिपराइच की चीनी मिलों को चलने नहीं दिया गया, अब तो पिपराइच की चीनी मिल चल रही है, चुनाव के बाद यह चीनी मिल का भव्य उद्घाटन भी होगा, हमने जो कहा उसको पूरा किया। सीएम योगी ने जनता से पूछा, 'पहले आपको सपा-बसपा की सरकार में बिजली मिलती थी क्या? अब तो आपको बिजली भी मिल रही है? किसके कारण...भारतीय जनता पार्टी सरकार के कारण।' सीएम योगी ने कहा, 'पहले बस दिल्ली में एम्स था, गोरखपुर में एम्स एक सपना था, लेकिन अब गोरखपुर में एम्स है। अब ओपीडी भी प्रारंभ हो गई है। अब हर क्षेत्र में आपको परिवर्तन दिख रहा होगा, अखिलेश सरकार ने कैसी वर्दी बच्चो को दी थी होमगार्ड से भी बदतर वर्दी थी। अब स्कूलों में अच्छे वर्दी मिल रही है, जूते मिल रहे हैं। किताबें मिल रही है, सारी सुविधाएं मिल रही हैं। स्कूल भी देखिए कितना चम चमा रहे हैं, और यह किसने किया केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार ने दिया।
सीएम योगी ने कहा कि इस समय सबसे ज्यादा परेशान बबुआ-बुआ है, शिवपाल सबसे ज्यादा बौखलाहट में है। वह तो कह रहे हैं कि हमारी कोई बहन ही नहीं है तो बुआ कहां से आई? सीएम योगी ने दावा किया की उनकी सरकार में गरीब को उसका हक मिलना है, क्योंकि भाजपा सरकार है। सीएम योगी ने कहा, 'कहीं दंगे फसाद नहीं हो रहे हैं, क्योंकि भाजपा सरकार है, गरीबों को शौचालय और आवास मिल रहे हैं, क्योंकि भाजपा सरकार है लोगों को बिजली मिल रही है क्योंकि भाजपा सरकार है। 

Related Posts