YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

कमाल दिखाने से रह गई स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2

कमाल दिखाने से रह गई स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 रिलीज हो चुकी है और दर्शकों का मिला जुला रिस्पॉंन्स मिला है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं, जबकि तारा सुतारिया और अनन्या पांडे इसके जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। तारा और अनन्या का फिल्म में अहम रोल है, जिनके किरदार की भी तारीफ हो रही है। पहली फिल्म होने के कारण अनन्या और तारा को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से कुछ कहा नहीं जा सकता है। दरअसल कुछ दर्शकों ने जहां यह कहकर मायूस किया है कि यह फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की कॉपी है, इसलिए आप जब फिल्म देखने जाएं तो अपनी रिस्क पर ही जाएं। मतलब कुछ खास नहीं किया गया है, फिल्म में। इससे हटकर कुछ यूजर्स को फिल्म पसंद भी आई है। ऐसे ही यूजर सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि यह एक कूल सिनेमेटोग्राफीर है। इस फिल्म में माइंडलेस एक्शन हैं। यहां टाइगर श्रॉफ को सलाह दी जा रही है कि वो फिल्में छोड़ एक्रोबेटिक ज्वाइन कर लें। फिल्म से कंटेंट  गायब है फिर भी अनन्या और तारा के अभिनय की तारीफ ही हो रही है। बावजूद इसके कहा यही जा रहा है कि जो कमाल यह फिल्म दिखा सकती थी वह दिखाने से चूक गई। अनन्या पांडे की तारीफें तो हो रही हैं और कहा जा रहा है कि न्यू कमर्स के तौर पर उन्हें अवार्ड तो मिलना बनता है। यहां आपको बतला दें कि यह फिल्म करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर की दूसरी फ्रेंचाइजी है, इसलिए आसानी से समझा जा सकता है कि कॉलेज लाइफ वेस्ड यह फिल्म छुट्टियों में कुछ अच्छा जरुर कर सकती है। 
 

Related Posts