बॉलीवुड के नमकीन अदाकारा काजोल को लेकर शिल्पा शेट्टी ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल उनका कहना है कि वो एक समय काजोल से खासी नाराज थीं और उनकी वजह से उन्हें खासा दु:ख भी हुआ। इस तरह की बातें छोटे पर्दे पर धूम मचाने वाले डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर-3' में हुईं। दरअसल इस शो में 90 के दशक के मशहूर सिंगर कुमार सानू बतौर अतिथि पहुंचे थे। शो की जज शिल्पा शेट्टी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बाजीगर के गाने भी कुमार सानू ने गाए हैं। शो के दौरान जब स्टार मिले तो शिल्पा ने सोनू को बताया कि वह फिल्म बाजीगर की शूटिंग के दौरान अपनी को-एक्ट्रेस काजोल से खासी नाराज थीं। इस पर सानू हैरान हुए तो शिल्पा ने बतलाया कि तब फिल्म का सुपरहिट गाना 'ये काली-काली आंखें' काजोल पर फिल्माया गया था, जबकि शिल्पा खुद चाहती थीं कि यह गाना उन पर फिल्माया जाए। इसी संदर्भ में शिल्पा ने कहा कि 'सेट पर गाने की शूटिंग चल रही थी और इस गाने के लिए मुझे ना चुनकर काजोल को चुना जा चुका था, इस बात का मुझे बेहद दु:ख था।' शिल्पा ने हंसते हुए कहा कि तब तो मैं और भी हैरान रह गई जब देखा कि काजोल की आंखों का इस गाने के साथ कोई मेल ही नहीं था। बावजूद इसके उसे इस गाने के लिए क्यों चुन लिया गया? शिल्पा तेज हंसी हंसती हैं और कहती हैं कि 'जब गाना सुपरहिट हो गया तो मैं और ज्यादा दु:खी होने लग गई।' यहां आपको बतला दें कि शाहरुख और काजोल की जोड़ी वाली साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म बाजीगर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। शाहरुख के शुरुआती करियर की यह सुपरहिट फिल्म थी, जिसे अब्बास-मस्तान ने निर्देशित किया था।
एंटरटेनमेंट
काजोल से शिल्पा की नाराजगी