दक्षिण कोरियाई कंपनी ह्युंदै की वरना कार बिक्री के मामले में सबसे आगे निकल गयी है। कंपनी ने दिग्गज कंपनियों मारुति सियाज और होंडा सिटी को भी पीछे छोड़ दिया है। अप्रैल 2019 में वरना की 2,932 यूनिट्स बिकीं जबकि सियाज की 2,739 यूनिट्स और होंडा सिटी की 2,394 यूनिट्स बिकीं। यानी सी सेगमेंट सिडैन में वरना सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी है। इस सेगमेंट की दूसरी कारों में स्कोडा रैपिड, फॉक्सवैगन वेंटो, निसान सनी, टोयोटा यैरिस जैसी कारों की कुल बिक्री 3000 यूनिट्स से कम रही।
बीते कुछ महीनों की सेल से अगर तुलना करें तो बिक्री का यह आंकड़ा काफी कम है। साल 2018 में वरना की कुल 42,605 यूनिट्स बिकीं। जो साल 2017 की तुलना में 64 फीसदी ज्यादा हैं। 2017 में वरना की 25,904 यूनिट्स बिकी थीं। यह कार डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के विकल्प देती है। नवंबर 2018 में कंपनी ने अपनी लोकप्रिया सिडैन को 1.4-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया था। इससे पहले वरना 1.6-लीटर इंजन के विकल्प में ही उपलब्ध थी। 1.4-लीटर डीजल इंजन इसके ई और ईएक्स वेरियंट में मिलेगा। इनकी कीमत क्रमश: 9.29 लाख और 9.99 लाख रुपये है। वरना का 1.4-लीटर डीजल इंजन 1,396सीसी का है, जो 90एचपी की पावर जनरेट करता है। यही इंजन ह्यूंदै आई20 हैचबैक में भी दिया गया है। इसके अलावा 1.6-लीटर डीजल इंजन में नया एसएक्स(ओ) ऑटोमैटिक वेरियंट भी कंपनी ने लॉन्च किया था। इस वेरिएंट में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें अजस्टेबल रियर-सीट हेडरेस्ट, वेंटिलेटेड लेदर सीट्स और टेलेस्कोपिक स्टीयिरंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। वहीं सुरक्षा लिए इस वेरियंट में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।
इकॉनमी
ह्युंदै वरना बिक्री में सबसे आगे निकली सियाज और होंडा सिटी को पीछे छोड़ा