नई दिल्ली । पिछले 24 घंटों में दिल्ली में केवल 148 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, पिछले 9 माह में यहां दर्ज हुए कोरोना केसों की यह सबसे कम संख्या है। इससे पहले, 30 अप्रैल 2020 को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 76 मामले सामने आए थे। दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट और बेहतर होते हुए 98.02% तक पहुंच गया है जबकि एक्टिव मरीज़ अब महज 0.26% रह गए हैं। डेथ रेट 1.70% है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.31% है।
पिछले 24 घंटे के 148 नए मामलों को मिलाकर दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल कुल मामले की संख्या 6,34,072हो गई हैं, इसमें से 6,21,565 मरीज रिकवर हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 190 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में हुई पांच मौतों को मिलकर दिल्ली में अब तक कोरोना के कारण 10,813 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्या 1694 है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना के केवल 148 नए मामले