YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कुंबले की टीम में विराट, रोहित शामिल नहीं

कुंबले की टीम में विराट, रोहित शामिल नहीं

पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने आईपीएल-12 की अपनी पसंदीदा टीम में विराट कोहली को शामिल नहीं किया है। कुंबले ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को अपनी इस पसंदीदा टीम में जगह दी है। इसमें विराट के अलावा मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी जगह नहीं मिली है। कुंबले की इस टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को मिली है। कुंबले की उक्त टीम में विकेट के हिसाब से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटरों को मौका दिया गया है। सलामी बल्लेबाज के लिए उन्होंने डेविड वार्नर और लोकेश राहुल को अपना पसंदीदा माना है जो इस सत्र में काफी सफल हुए हैं। इसके बाद पर उन्होंने श्रेयस अय्यर फिर ऋषभ पंत और धोनी का बल्लेबाजी क्रम रखा है। कुंबले की टीम में किंग आंद्रे रसेल और हार्दिक पांड्या को भी जगह दी गई है। कुंबई क्योंकि स्पिनर रहे हैं ऐसे में उनकी टीम में दो स्पिनर भी शामिल हैं। यह स्पिनर हैं- श्रेयस गोपाल और इमरान ताहिर। यह दोनों क्रिकेटर आईपीएल के इस सीजन में 20 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। वहीं, तेज गेंदबाजी की कमान कुंबले ने कासिगो रबाडा और जसप्रीत बुमराह के हाथों सौंपी हैं। 
कुंबले की टीम : डेविड वार्नर, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), आंदे्र रसेल, हार्दिक पांड्या, श्रेयस गोपाल, इमरान ताहिर, कासिगो रबाडा, जसप्रीत बुमराह

Related Posts