YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 लाल किला मेट्रो स्टेशन के एंट्री व एग्जिट गेट बंद

 लाल किला मेट्रो स्टेशन के एंट्री व एग्जिट गेट बंद

 नई दिल्ली । किसानों द्वारा किए गए उपद्रव को देखते हुए राजधानी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। राजधानी के हालात देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने भी बुधवार को अहम फैसला लिया। डीएमआरसी ने लाल किला मेट्रो स्टेशन को पूरी तरह बंद कर दिया है। इस स्टेशन पर यात्रियों को ना तो एंट्री मिलेगी और ना ही एग्जिट मिलेगा। वहीं, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर सिर्फ एंट्री बंद रहेगी, यहां पर यात्रियों के लिए एग्जिट गेट खुला रहेगा। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो के अन्य सभी मेट्रो स्टेशन पर यात्री सेवाएं सामान्य हैं। माना जा रहा है कि डीएमआरसी ने यह निर्णय किसान के दोबारा संभावित उपद्रव के चलते किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए प्रदर्शन के चलते मंगलवार को दिल्ली मेट्रो के करीब 47 स्टेशनों को बंद करना पड़ा। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा। हालांकि, रात आठ बजे फिर से सभी मेट्रो स्टेशन पर परिचालन समान्य कर दिया गया। ग्रीन लाइन के इंद्रलोक कीर्ति नगर से लेकर ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन और ग्रे लाइन के द्वारका से लेकर नजफगढ़ के बीच के सभी मेट्रो स्टेशन बंद रहे। लाइन पर स्टेशनों के बंद होने से मेट्रो की सेवा भी प्रभावित रही। हालांकि, सबसे पहले शुरुआत वॉयलेट लाइन के लालकिला मेट्रो स्टेशन के निकासी द्वार को बंद करने से शुरू हुई थी। इसके कुछ घंटे बाद प्रवेश द्वार को भी बंद कर दिया गया था।

Related Posts