YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सातों सीट पर 10,444 लोगों ने पोस्टल बैलेट से डाले वोट

 सातों सीट पर 10,444 लोगों ने पोस्टल बैलेट से डाले वोट

 दिल्ली की 7 सीटों के लिए 12 मई को मतदान है। इससे पूर्व 8 मई तक सभी सीटों पर 10,444 लोगों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। इसमें सर्विस वोटरों की संख्या 1170 है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ.रणवीर सिंह का कहना है कि 8 मई तक आयोग को 10,444 मत पोस्टल बैलेट के जरिए प्राप्त हुए हैं। इसमें सबसे अधिक 2596 पोस्टल बैलेट उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक सभी निर्वाचन अधिकारियों ने सर्विस वोटरों को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ईटीपीबीएस) के जरिए 11005 पोस्टल बैलेट भेजे हैं, जिसमें से 1170 पोस्टल बैलेट आयोग को प्राप्त हुए हैं। दिल्ली में शुक्रवार शाम 6 बजे से प्रचार थमने के साथ ही सीआरपीसी की धारा 144 लागू हो गई है। प्रचार थमते ही दिल्ली में 48 घंटे की शराब बंद लागू हो गई है। आयोग के अनुसार, 10 मई शुक्रवार शाम 6 बजे से 12 मई रविवार शाम 6 बजे तक शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। साथ ही, दूसरे राज्यों से लगती दिल्ली की सीमा वाले क्षेत्रों में 100 मीटर के अंदर शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं। सभी सीटों पर लोग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। आयोग के अनुसार, मतदाता केंद्रों में सुबह 7 बजे प्रवेश दिया जाएगा, जबकि शाम 6 बजे केंद्र बंद कर दिए जाएंगे। इस समयावधि तक केंद्र के अंदर जितने लोग पंक्ति में लगे हुए होंगे, वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

Related Posts