YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अगले तीन दिनों तक शीतलहर की चपेट में रहेगी दिल्ली

अगले तीन दिनों तक शीतलहर की चपेट में रहेगी दिल्ली

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली अगले तीन दिनों तक शीतलहर की चपेट में रहेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बीच सुबह के समय न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, भी न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। आमतौर पर जनवरी के अंतिम सप्ताह तक मौसम में गर्मी बढ़ने लगती है। लेकिन, इस बार मौसम के अलग-अलग कारकों के चलते अभी तक मौसम में कड़ाके की सर्दी का आलम बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर हुए हिमपात और उसी दिशा से आ रही हवा के चलते दिल्ली के लोग अभी भी सर्दी का सितम झेल रहे हैं। सफदरजंग मौसम केन्द्र में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो कि सामान्य से सात डिग्री कम है। सामान्य से साढ़े चार डिग्री तापमान कम होने पर उसे शीतलहर की स्थिति माना जाता है। इस प्रकार मंगलवार के दिन शीतलहर जैसी स्थिति रही। वहीं, अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है। मौसम विभाग के मुताबिक बीते दस सालों में गणतंत्र दिवस पहली बार इतनी सर्दियों में बीता है। गणतंत्र दिवस तक आते-आते मौसम गर्म हो जाता है और तापमान इस कदर कम नहीं रहता। मौसम विभाग का अनुमान है कि हिमपात वाले इलाके यानी उत्तरी पश्चिमी हवा के चलते अगले तीन दिनों तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रहेगी। सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है। जबकि, न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। वहीं, दिल्ली की हवा लगातार ही बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार के दिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 330 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की हवा सबसे ज्यादा खराब रही। यहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 403 के अंक पर रहा, जिसे गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।
 

Related Posts