YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आर्टिकल

राशिफल 

राशिफल 

शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, माघ कृष्ण पक्ष, शिशिर ऋतु, गुरु उदय पूर्वे शुक्रोदय पूर्वे तिथि प्रतिपदा, शुक्रवासरे, अश्लेषा नाम नक्षत्रे, आयुष्यमान योगे, वालवकरणे, कर्क की चंद्रमा, धान्य छेदन मुर्हूत, उत्तर दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल........
आज जन्म लिया बालक योग्य बुद्धिमान चपल चतुर चंचल स्वाभिमानी तथा उत्तम वृत्ति वाला योगी भोगी कुशलवक्ता अधिवक्ता कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा कम्प्यूटर इंजीनियर मेकेनिक तथा बैंक कर्मचारी बीसीएएमसीए पढ़ने वाला उद्यमी धनीमानी वक्ता प्रवक्ता होगा।
मेष- योजनाएं फलीभूत हो, सफलता के साधन जुटायें, कार्य होगा।
वृष- समृद्धि के साधन बने, योजना फलीभूत होगी, कार्य तत्परता होगी।
मिथुन- योजनाएं फलीभूत हो, रुके कार्य बनेंगे, कार्य तत्काल निपटा लेंवे।
कर्क- परिश्रम करने पर भी सफलता दिखाई न देवे, कार्य अवरोध होगा।
सिंह- सफलता के प्रयास सफल हो, समय की अनुकूलता से लाभ होगा।
कन्या- झगड़े तनाव के बाद अर्थलाभ होगा, व्यवसायिक चिंता कम होगी। 
तुला- अधिकारियों के तनाव से क्लेश व अशांति मान प्रतिष्ठा होगी।
वृश्चिक- कार्य व्यवसाय में बाधा, अनायास विभ्रम, धन का व्यय होगा।
धनु- योजनाएं फलीभूत हो, इच्छानुकूल सफलता मिलेगी, लाभ होगा।
मकर- तनाव क्लेश व अशांति मानसिक उपद्रव शरीर कष्टप्रद होगा।
कुंभ- समय अनुकूल नहीं, विशेष कार्य में रुचि न लेवे लेन-देन होगा।
मीन- मानसिक अशांति स्वभाव में उग्रता विवाद होगा।
 

Related Posts