बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पत्नी एवं फेमस सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए काम की है। बता दे कि गौरी खान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे सितारों के लिए इंटीरियर डिजाइनिंग का काम कर चुकी है। इसके बाद अब गौरी खान नीता अंबानी के लिए भी डिजाइनिंग का काम कर रही है। बता दे कि गौरी खान नीता अंबानी के एंटीला के बार लाउंज को नया रूप देने जा रही है। इस बारे में हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर गौरी ने एक तस्वीर पोस्ट की , जिसमें वह नीता अंबानी के साथ बैठी नजर आ रही है। तस्वीर के साथ ही खूबसूरत कैप्शन देते हुए गौरी ने लिखा- एंटीला के इस हिस्से पर काम करना वाकई एक बेहतरीन अनुभव रहा है। यकीनन यह हमारे टॉप प्रोजेक्ट में से एक रहा। नीता और डिजाइन को लेकर उनकी पारखी नजरों के साथ काम करना प्रेरणादायक रहा।