मुंबई, । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में सबसे बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल किया है. दरअसल मुंबई में 27 जनवरी से एनसीबी का एक ऑपरेशन शुरू था जिसमें सबसे बड़ा एलएसडी ड्रग रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. इस ऑपरेशन में 336 ब्लॉट्स एलएसडी अर्थात आधा किलो मारिजुआना जब्त किया गया। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में एक इंजीनियर है जो टीसीएस वहीं दूसरे शख्स का नाम अरबाज शेख है तथा उसे ड्रग्स सप्लाई करने वाले सूरज सिंह को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। इस जब्ती में 215 एलएसडी ब्लॉट्स, 6 ग्राम कोकीन और आधा किलो गांजा शामिल है. बताया गया है कि एनसीबी ने नवी मुंबई के नेरुल के एक फ्लैट पर छापा मारा था। गांजा के सेवन के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक डार्कवेब पर विदेशों से ड्रग्स खरीदी जा रही थी। अरबाज शेख इस मामले में पैडलर है और डीजे के रूप में भी काम करता है. तीनों आरोपियों से 336 ब्लॉट्स एलएसडी, 430 ग्राम गांजा और 6 ग्राम कोकीन जब्त की गई है. गौरतलब हो कि दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड केस की जांच के दौरान बॉलीवुड में ड्रग कनेक्शन सामने आया. मामले में पूछताछ के लिए अब तक कई अभिनेताओं को एनसीबी ने बुलाया है। इस बीच, एनसीबी अधिकारियों ने एक ऑपरेशन चलाकर मुंबई में चल रहे ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से एनसीबी पूछताछ कर रही है और कई सुराग मिलने की संभावना है.
लीगल
मुंबई में सबसे बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश