YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आर्टिकल

राशिफल 

राशिफल 

शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, माघ कृष्ण पक्ष, शिशिर ऋतु, गुरु अस्त पश्चिमें, शुक्रोदय पूर्वे गुरौ शुक्रास्त पूर्व तिथि दोइज, शनिवासरे, मघा नाम नक्षत्रे, सौभाग्य योगे, तैतिल करणे, सिंह की चंद्रमा, मूल समाप्त रात्रि 3/18 पर अश्लेषा के मूल पूर्व दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल........
आज जन्म लिया बालक योग्य बुद्धिमान, जिद्दी हठी, तांत्रिक, मांत्रिक, उत्तम वृत्ति वाला, कुशलवक्ता, अधिवक्ता, शासक प्रशासक, तथा कार्यवृत्ति वाला योगी भोगी तथा प्रबंधक होगा।
मेष- आशानुकूल सफलता से हर्ष, व्यवसायिक क्षमता अवश्य होगी।
वृष- मानसिक खिन्नता स्वभाव में बैचेनी, इष्ट मित्रों से क्लेश होगा।
मिथुन- स्वभाव में बेचैनी, इष्ट मित्रों से क्लेश हो तथा मानसिक कष्ट होगा।
कर्क- धन लाभ किसी तनाव से बचे, व्यवसायिक क्षमता धीमी गति से होगी।
सिंह- लेन-देन के मामलें स्थिगित रखें, किसी के चंगुल में फंसने से बचे।
कन्या- बड़े लोगों के संपर्क से कार्य में सफलता में वृद्धि, रुके कार्य बनेंगे।
तुला- दूसरों की समस्याएं, उलझन में रहे, लाभन्वित योजना होगी।
वृश्चिक- कार्य व्यवसाय में समृद्धि, योजनाएं फलीभूत हो।
धनु- विरोधियों से तनाव, क्लेश, धन का व्यय, मानसिक तनाव होगा।
मकर- धन लाभ होकर हाथ से जाता रहे, भाग्य का सितारा प्रबल होगा।
कुंभ- अनावश्यक विवाद कष्टप्रद हो, भाग्य का सितारा प्रबल हो।
मीन- स्थिति नियंत्रण के बाहर हो, स्वास्थ्य नरम रहें।
 

Related Posts