YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अगले साल भारत में खेला जाएगा महिला एशियाई कप फुटबॉल : एएफसी

अगले साल भारत में खेला जाएगा महिला एशियाई कप फुटबॉल : एएफसी

नई दिल्ली । एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी)  ने कहा है कि महिला एशिया कप फुटबॉल अगले साल 2022 में भारत में ही खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच खेला जाएगा। एशियाई फुटबॉल परिसंघ ने कहा है कि इस टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी जबकि पिछले सत्र में 8 टीमें थीं। इन टीमों को चार समूहों में बांटा जाएगा और 18 दिन के भीतर ही 25 मैच खेले जाएंगे। 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी। यह टूर्नामेंट 2023 फीफा महिला विश्व कप का प्रवेश टूर्नामेंट भी होगा। महिला विश्व कप में 32 टीमें भाग लेंगी जिसमें सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच एशियाई टीमें भी रहेंगी।
एएफसी महिला एशिया कप 2022 के क्वालीफायर 13 से 25 सितंबर के बीच होंगे। पिछले सत्र की तीन सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीमों जापान, ऑस्ट्रेलिया और चीन के अलावा भारत को मेजबान होने के नाते स्वत: ही प्रवेश मिला है। एएफसी महासचिव डाटो विंडसर जॉन ने कहा, भारत में पिछले कुछ साल में फुटबॉल का काफी विकास हुआ है। हमें भरोसा है कि भारतीय फुटबॉल के सुनहरे सफर में एएफसी महिला एशिया कप बड़ा कदम होगा। इससे आने वाली पीढ़ी की महिला फुटबॉलरों को प्रेरणा मिलेगी। वहीं अगले साल फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप भी भारत में होगा क्योंकि 2020 में होने वाला टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण रद्द हो गया था। 
 

Related Posts