शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, माघ कृष्ण पक्ष, शिशिर ऋतु, गुरु अस्त पश्चिमें, शुक्रोदय पूर्वे तिथि तीजरविवासरे, पूर्या फाल्गुनी नक्षत्रे, शोभन योगे, वणिक करणे, सिंह की चंद्रमा, भद्रा सुबह 10/28 सर्वार्थ सिद्ध योग पूर्व दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल........
आज जन्म लिया बालक योग्य बुद्धिमान, किन्तु जिद्दी हठी, अडियल स्वभाव का अपनी चलान वाला, बॉडी मेकर,ठेकेदार, भवन का मालिक, बिल्डर तथा भवन निर्माण कराने वाला होगा। मेष- कुटुम्ब् की समस्याएं सुलझे, भाग्य में समय परिवर्तनशील रहे।
वृष- चिन्ताएं कम हो, स्त्री वर्ग से सुख वर्धक स्थिति होगी, प्रभुत्व के कार्य बनेंगे।
मिथुन- आशानुकूल सफलता का हर्ष होगा, बिगड़े कार्य बनेंगे तथा कार्य सिद्ध होगे।
कर्क- लेने देन के मामलें में हानि व्यर्थ प्रवास व यात्रा के योग हानि अवश्य होगी।
सिंह- कार्य कुशलता से संतोष, मनोवृत्ति संवेदनशील रहेगी, ध्यान से कार्य बना लेवें।
कन्या- मानप्रतिष्ठा प्रभुत्व वृद्धि, अधिकारियों का समर्थन फलप्रद बना ही रहेगा।
तुला- व्यवसाय की चिन्ता, व्यवसाय गति अनुकूल तथा कार्य सफल होवें।
वृश्चिक- प्रत्येक कार्य में बाधा व विलंब तथा उत्तेजना की स्थिति बनी ही रहेगी।
धनु- आर्थिक चिन्ताएं, मन उद्विघ्न रहे, तथा प्रयत्न शीलता के कार्य बनें।
मकर- धन लाभ आशानुकूल सफलता का हर्ष होगा, कार्यगति में सुधार होगा।
कुंभ- धन लाभ के अवसर आयेंगे, रुके कार्य बना लेवें, कार्य में सुधार होगा।
मीन- अधिकारियों का समर्थन फलप्रद रहेगा तथा कार्य व्यवसाय गति अनुकूल होवे।
आर्टिकल
राशिफल