YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बाजार साप्ता‎हिक समीक्षा) लगातार आठवें सत्र में शेयर बाजार में रही ‎गिरावट - सेंसेक्स 96 अंक की कमजोरी के साथ 37,463 पर बंद - निफ्टी 23 अंक की कमजोरी के साथ 11,279 पर बंद

बाजार साप्ता‎हिक समीक्षा) लगातार आठवें सत्र में शेयर बाजार में रही ‎गिरावट - सेंसेक्स 96 अंक की कमजोरी के साथ 37,463 पर बंद - निफ्टी 23 अंक की कमजोरी के साथ 11,279 पर बंद

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव के कारण दुनियाभर के बाजारों में छाए संकट का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी रहा और शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में लगातार आठवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई। सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को सेंसेक्स 320 अंक की कमजोरी के साथ 38643 पर खुला और 362.92 अंक की कमजोरी के साथ 38600 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 95 अंक की कमजोरी के साथ 11620 पर खुला और 114 अंक की कमजोरी के साथ 11598 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 215 अंक चढ़कर 38,815 पर खुला और 324 अंक की कमजोरी के साथ 38277 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने 53 अंकों की तेजी के साथ 11,652 पर खुला और 100 अंक की कमजोरी के साथ 11498 पर बंद हुआ। 
बुधवार को सेंसेक्स 182 अंक की कमजोरी के साथ 38090 पर खुला और 487 अंक की कमजोरी के साथ 37789 पर बंद हुआ। निफ्टी करीब 65 अंक की कमजोरी के साथ 11435 के पर खुला और 138 अंक की कमजोरी के साथ 11359 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स सेंसेक्स 205 अंक की कमजोरी के साथ 37580 पर खुला और 230 अंकों की गिरावट के साथ 37,558 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी 65 अंक की कमजोरी के साथ 11300 पर खुला और  11,3010 अंकों पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 37697 अंकों पर खुला और 95.92 अंक की कमजोरी के साथ 37,463 के पर बंद हुआ। निफ्टी 31 अंकों की तेजी के साथ 11,330 अंकों पर खुला और 22.90 अंक की कमजोरी के साथ 11,279 पर बंद हुआ।
‎पिछले सप्ताह सेंसेक्स में सुजलॉन 14.29 फीसदी, पीएनबी हाउसिंग 12.08 फीसदी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपर्स लिमिटेड 8.08 फीसदी, शंकारा 8.06 फीसदी, पीसी ज्वैलर्स 6.72 फीसदी और निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट 1.54 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.18 फीसदी, यस बैंक 1.12 फीसदी, भारती एयरटेल 1.06 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.02 फीसदी की तेजी रही। इसके ‎विपरीत सेंसेक्स में टाटा स्टील पीपी 9.96 फीसदी, साउथ बैंक 8.17 फीसदी, डेल्टा कॉर्पोरेशन 6.99 फीसदी, टाटा स्टील में 6.10 फीसदी की गिरावट रही। इसी प्रकार निफ्टी में एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.78 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.07 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.04 फीसदी इंफोसिस 0.64 फीसदी, कोटक बैंक में 0.60 फीसदी की गिरावट रही। 

Related Posts