नवी मुंबई, । नवी मुंबई महानगरपालिका चुनाव के दिन अब नजदीक आ रहे हैं. लेकिन भाजपा अपने नगरसेवकों को दूसरे दलों में जाने से नहीं रोक पा रही है। चूंकि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा का मनपा चुनाव में महाविकास आघाडी होगा जिसके चलते भाजपा नगरसेवक अपनी जीत को लेकर दुविधा में हैं। शायद यही वजह है कि अबतक भाजपा के 14 नगरसेवक शिवसेना और राकांपा में शामिल हो चुके हैं। बता दें कि नवी मुंबई महानगरपालिका चुनाव अगले दो महीने के अंदर होने की संभावना है. जिसके चलते यहां राजनीतिक तापमान गरमाया हुआ है. राज्य में महाविकास आघाडी के सफल प्रयोग के बाद अब तीनों दलों शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा ने आगामी पांच महानगरपालिका चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया है। नवी मुंबई में यह घोषणा करने के बाद कि महाविकास आघाडी हुई है, तीनों दलों ने प्रभाग स्तर पर संयुक्त रैलियां भी करना शुरू कर दिया है। इससे भाजपा नगरसेवक चिंतित हैं क्योंकि उन्हें इस बात की चिंता सताने लगी है कि मनपा चुनाव में तीन-पार्टी गठबंधन होने पर उनका निर्वाचित होना मुश्किल होगा। इसके कारण पिछले कुछ दिनों से भाजपा नगरसेवक पार्टी छोड़कर दूसरे दलों का दामन थाम रहे हैं। अब तक गणेश नाईक के 14 कट्टर समर्थक भाजपा छोड़कर शिवसेना और राकांपा में शामिल हो गए हैं। जिसमें शिवसेना में 11 नगरसेवक और राकांपा में 3 नगरसेवक शामिल हुए हैं।
रीजनल वेस्ट
नवी मुंबई महानगरपालिका चुनाव से पूर्व अबतक भाजपा के १४ नगरसेवकों ने छोड़ी पार्टी