YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा भारी : चैपल

 इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा भारी : चैपल

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि इंग्लैंड के साथ पांच फरवरी से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार रहेगी। चैपल के अनुसार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जीत से भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। इसके साथ ही उसे अपने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी आक्रमण का भी लाभ मिलेगा। चैपल के अनुसार कप्तान विराट कोहली की वापसी से भी टीम अधिक मजबूत हुई है।  चैपल ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तमाम परेशानियों के बाद भी शानदार जीत दर्ज करने से भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार के तौर पर उभरी है। टीम के पास कप्तान विराट कोहली जैसा बल्लेबाज है।' उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा आर अश्विन, हार्दिक पंड्या और इशांत शर्मा भी खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे जिससे भारतीय टीम और भी बेहतर हो गयी है।'  चैपल के अनुसार इस दौरे से पहले भले ही इंग्लैंड ने श्रीलंका को 2-0 से हराया है पर इसके बाद भी मेजबान भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा। उन्होंने कहा, ‘प्रमुख खिलाड़ी बेन स्टोक्स की उपलब्धता इंग्लैंड की टीम के लिये सबसे अहम रहेगी। उन्होंने कहा कि स्टोक्स और पंड्या एक जैसी ऑलराउंड क्षमताएं रखते हैं पर इंग्लैंड का यह खिलाड़ी और बेहतर रहेगा। जोफ्रा आर्चर की वापसी से मेहमान टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण अधिक बेहतर होगा।' 
उन्होंने कहा, ‘ यह इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा जिसमें एक अन्य खिलाड़ी रोरी बर्न्स की वापसी हुई है। इस मामले में भारतीय टीम बेहतर नजर आती है।' उन्होंने कहा, ‘भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों में प्रभावशाली शुभमन गिल, प्रतिभाशाली रोहित शर्मा और अदम्य साहसी चेतेश्वर पुजारा है जिससे वह इंग्लैंड के शीर्ष क्रम से बेहतर लगता है।' चैपल ने कहा कि अगर डॉम सिबले और रोरी बर्न्स नहीं चलते हैं तो इससे कप्तान जो रूट पर काफी दबाव बढ़ जाएगा।  
 

Related Posts