बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता जिन्होंने अपने काम से एक अलग पहचान बनाई है उनमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम भी शामिल किया जाता है। सामान्य कद-काठी के नवाजुद्दीन के अभिनय की बात करें तो वो सभी को लोहा मनवाने वाली होती है। ऐसे में बताया जा रहा है कि नवाजुद्दीन की आदतें क्या हैं और पहले क्या थीं। दरअसल जानने वाले तो यही कहते हैं कि नवाजुद्दीन की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बावजूद इसके आज जिस मुकाम पर नवाजुद्दीन पहुंचे हैं वहां तक पहुंचते-पहुंचते अनेक कलाकार दम तोड़ देते हैं। नवाजुद्दीन की अथक मेहनत उन्हें कामयाबी दिलवाती है। नवाजुद्दीन खुद अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से सुनाने में गुरेज नहीं करते हैं, ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा वो सुनाते हैं और बतलाते हैं कि उनका कनेक्शन गांव और छोरी से ज्यादा ही रहा है। यह अलग बात है कि वो अपनी मोहब्बत की दास्तां को मुकम्मल नहीं कर पाए, क्योंकि जिसे वो चाहते थे वो उन्हें घांस भी नहीं डालती थी। एक गांव की छोरी जिसे वो पसंद करते थे, बातचीत पत्रों में ही हुआ करती थी। हद यह थी कि नवाजुद्दीन तो पत्र को पतंग में बांधकर उड़ाया करते थे। पतंग जब उस छोरी की छत तक पहुंच जाती तो उसे वहीं वो गिरा दिया करते थे। खत पढ़ने के बाद वह लड़की उन्हें जवाब देती, यह सिलसिला चल ही रहा था कि टीवी उनकी मोहब्बत में विलेन के तौर पर सामने आ गया। नवाजुद्दीन कहते हैं कि वह लड़की अक्सर टीवी देखने के लिए पड़ोस के एक घर जाया करती थी। तब टीवी पर कृषि दर्शन जैसे कार्यक्रम ही आया करते थे। एक दिन नवाजुद्दीन ने मौका देखकर उस छोरी का रास्ता रोका और कह दिया कि 'यार बात तो करो।' इसके जवाब में छोरी बोली, 'नहीं मुझे टीवी देखना है, टीवी का टाइम हो गया है।' नवाजुद्दीन ने भी उस छोरी को जवाब दिया कि 'एक दिन मैं तुझे टीवी में आकर दिखाऊंगा।' इस घटना के करीब 12-15 साल बाद जब नवाजुद्दीन टीवी सीरियल में काम कर रहे थे तब उन्हें वह छोरी याद आई। तब तो उन्होंने यूं ही बोल दिया था, लेकन अब सच होने को आया है। इसलिए नवाजुद्दीन ने अपने दोस्त से उस लड़की के बारे में पता करने को कहा और इसी के साथ यह भी कहा कि 'वह उससे कहे कि अगले संडे नवाजुद्दीन टीवी पर आने वाले हैं।' इस बातचीत के दौरान उनके दोस्त ने उन्हें बतलाया कि उसकी शादी तो एक मौलाना से हो चुकी है, और मौलाना टीवी देखना तो दूर उसे घर से भी बाहर निकलने नहीं देता है। यह सुनकर नवाजुद्दीन दु:खी भी हुए कि कम से कम उसे टीवी तो देखने देना चाहिए। बहरहाल इससे साफ हो गया कि नवाजुद्दीन अपने टाइम में छोरियों को ताड़ते भी थे, लेकिन मोहब्बत में असफल हो गए, शायद इसलिए सुधर गए होंगे। यहां आपको बतला दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब निगेटिव रोल प्ले करते देखे जाएंगे। दरअसल वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने जा रहा है, जिसमें नवाजुद्दीन भी अपने अभिनय का कमाल दिखाने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट
लड़कियां ताड़ते थे नवाजुद्दीन