YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बटलर को याद आया चेन्नई में चार साल पहले खेला गया मैच 

बटलर को याद आया चेन्नई में चार साल पहले खेला गया मैच 

चेन्नई । इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि चेन्नई में चार साल पहले खेले  गये मैच से हमें बड़ी सीख मिली थी। इंग्लैंड की टीम दिसंबर 2016 में चेन्नई में श्रृंखला के अंतिम टेस्ट में 3-0 से पीछे थे। उन्हें लगा कि उन्होंने पहली पारी में 477 रन काफी होंगे पर भारत ने जवाब में 7 विकेट गंवाकर 759 रन पर पारी घोषित की और वह उस मैच को पारी और 75 रनों से हार गए।  बटलर ने कहा, मुझे पता है, मैंने 4 साल पहले चेन्नई में खेला था और हमने 470 और भारत ने करुण (नायर) के 300 के स्कोर के साथ 700 से ज्यादा रन बनाए थे। यह हमारे लिए एक बड़ी शिक्षा थी कि भारत में पहली पारी में कुल स्कोर कितना हो सकता है। उन्होंने कहा, इंग्लैंड में पहली पारी में 300-350 बड़ा स्कोर होता है। वहीं भारत में अगर विकेट अच्छा है तो 600 बनाना होगा। इसके विपरीत, यदि गेंद घूम रही है और पिच स्पिन का समर्थन कर रही है तो यह उससे काफी कम हो सकता है।  इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, यह हालातों के अनुकूल होने और तदनुसार खेलने के बारे में है। कई बार बॉल सीम और इंग्लैंड में स्विंग हुई। उदाहरण के लिए एक बड़ी पहली पारी का स्कोर 300 हो सकता है। जब हम भारत में खेलते हैं, अगर हम पहले 2 दिनों में शानदार बल्लेबाजी करते हैं, तो अच्छा स्कोर 600 या 650 होगा। 
 

Related Posts