न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित हुए मेट गाला 2019 में अपने बेहद ही अनोखे लुक के कारण चर्चा में रहीं प्रियंका चोपड़ा का अब एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वैसे चारों ओर प्रियंका के लुक की ही चर्चा देखने और सुनने को मिली है। ऐसे में प्रियंका का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के सुपरहिट सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' को आवाज देती हुई नजर आई हैं। दरअसल वीडियो को देखने के बाद मालूम चलता है कि प्रियंका चोपड़ा ने यह गाना मेट गाला 2019 में अपने अनोखे लुक के साथ ही गाया है, जिस कारण यह और भी रोचक हो गया है। यहां आपको बतला दें कि इस वीडियो को फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद तेजी से यह वायरल हो गया। वैसे इस गाने की भी अपनी ही कहानी है, क्योंकि यह गाना अपने जमाने का सुपरहिट गाना रहा है। यह गाना साल 1993 में आई फिल्म 'खलनायक' का है, जिसे धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और संजय दत्त पर फिल्माया गया था और यह फिल्म से कहीं ज्यादा सफल रहा। बरहाल मेट गाला वाले इस वीडियो में प्रबल गुरुंग प्रियंका से कोई हिंदी सॉंग गाने को कहते हैं, जिसके बाद प्रियंका यह गाना गाती हुई नजर आती हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है कि मेट गाला 2019 में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण पहुंची थीं, जिन्होंने अपनी ड्रेस से खूब सुर्खियां बटोरीं।
एंटरटेनमेंट
प्रियंका ने गाया 'चोली के पीछे' सॉन्ग