YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली के कई प्रमुख मार्गों पर दिखी वाहनों की लंबी कतारें

 दिल्ली के कई प्रमुख मार्गों पर दिखी वाहनों की लंबी कतारें

नई दिल्ली । पिछले तीन दिन से दिल्ली पुलिस ने यूपी गेट बार्डर को बंद किया हुआ है। जिस वजह से दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले वाहन चालक महाराजपुर बार्डर से जा रहे थे। सोमवार को अचानक से पुलिस ने इस बार्डर को भी बंद कर दिया। दो बार्डर बंद होने से आनंद विहार, डेयरी फार्म, एनएच-9 पर भीषण जाम लग गया। पुलिस यातायात को अप्सरा बार्डर पर डायवर्ट कर दिया। इससे शाहदरा जीटी रोड, विकास मार्ग, वजीराबाद सहित कई सड़कों पर भीषण जाम लग गया। सुबह से जाम लगना शुरू हुआ और दोपहर तक भी वाहन चालक जाम से जूझ ही रहे हैं। बार्डर पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने कृषि कानूनों के विरोध में एक फरवरी को बजट सत्र के दिन संसद तक पैदल मार्च निकालने का ऐलान किया था, लेकिन गणतंत्र दिवस पर हुए उपद्रव की वजह से प्रदर्शनकारियों ने मार्च स्थगित कर दिया था। आनंद विहार में वाहन चालकों को एक घंटे से ज्यादा समय जाम जाम से जूझना पड़ा, जाम के कारण लोग समय पर कार्यालय नहीं पहुंच सकें। एनएच-9 पर भी वाहन रेंगते रहे। बार्डर के अलावा सड़कों पर जगह-जगह पुलिस बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की जांच कर रही है, जिससे यमुनापार की दूसरी सड़कों पर भी जाम लग गया। जाम की वजह से आटो व कैब चालकों ने गाजियाबाद जाने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने जो सड़कें बंद की हुई है, उन सड़कों पर भी पुलिस ने राहगीरों को जाने नहीं दिया। दरअसल, पुलिस को आशंका थी कि किसानों ने भले ही मार्च स्थगित कर दिया हो, लेकिन प्रदर्शनकारी किसी तरह से फिर से दिल्ली में घुसकर उपद्रव कर सकते हैं। इसलिए कई जगहों पर रूट डायवर्ट कर दिया गया जबकि कई जगहों पर वाहनों की जांच की जाने लगी। ऐसे में लंबा जाम लग गया।
 

Related Posts