नई दिल्ली । दिल्ली में हर दुसरे व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण के अनुमान के साथ अब यह सवाल पैदा होगया है कि क्या राजधानी में हर्ड इम्यूनिटी विकसित हो गई है ? दिल्ली के अब तक के सबसे बड़े सीरो सर्वे की रिपोर्ट मंगलवार को जारी होगी। दिल्ली के 5वें और अब तक के सबसे बड़े सीरो सर्वे के शुरुआती रुझानों के मुताबिक दिल्ली में एक ज़िले में 60 प्रतिशत से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके थे जबकि बाकी जिलों में 50 फ़ीसदी से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके थे। यदि यह सच है तो दिल्ली में में हर्ड इम्यूनिटी विकसित हो गई है ? संकेत ये हैं कि दिल्ली की आधी से ज्यादा आबादी कोरोना के संपर्क में आकर ठीक भी हो चुकी है। हर्ड इम्युनिटी का मतलब कोरोना के ख़िलाफ़ एक तरह की आंतरिक सुरक्षा से है, क्योंकि व्यक्ति के शरीर में कोरोना के ख़िलाफ़ एंटीबॉडीज बन गई हैं क्योंकि वो वायरस/बीमारी के संपर्क में आ चुका है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में विकसित हुयी कोरोना से हर्ड इम्यूनिटी ?