पिछले चार दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती हुई है। रविवार को पेट्रोल 42 पैसे तक और डीजल 17 पैसे तक सस्ता हुआ है। पिछले चार दिनों में पेट्रोल एक रुपया 27 पैसे तक सस्ता हुआ है, जबकि डीजल 55 पैसे तक सस्ता हुआ है। रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 71.73 रुपए और डीजल 66.11 रुपए है। मुंबई में पेट्रोल 77.34 रुपए और डीजल 69.27 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 73.79 रुपए और डीजल 67.86 रुपए है, वहीं चेन्नई में पेट्रोल 74.46 रुपए और डीजल 69.88 रुपए प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 71.27 रुपए तो गुरुग्राम में 71.78 रुपए, वहीं डीजल 65.23 रुपए और 65.31 रुपए प्रति लीटर है। घरेलू तेल कंपनियां प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है और नई दरों सुबह 6 बजे से पेट्रोल पंपों पर प्रभावी हो जाती हैं। तेल कंपनियां वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों के आधार पर घरेलू कीमतें तय करती हैं। इसके लिए 15 दिन की औसत कीमत को आधार बनाया जाता है। इसके अलावा रुपए और डॉलर के विनिमय दर से भी तेल की कीमत प्रभावित होती है।