YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हाईटेक होंगे यूपी के मिनिस्टर्स मंत्रियों को दिलाएंगे ई-कैबिनेट का प्रशिक्षण: योगी आदित्यनाथ 

 हाईटेक होंगे यूपी के मिनिस्टर्स मंत्रियों को दिलाएंगे ई-कैबिनेट का प्रशिक्षण: योगी आदित्यनाथ 

लखनऊ । योगी सरकार के मंत्री अब हाईटेक होंगे। कैबिनेट की बैठक अब पेपरलेस कराने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत मंगलवार को अपने आवास पर ई-कैबिनेट प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे और ई-कैबिनेट संबंधी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी व प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।  राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि ई-कैबिनेट व्यवस्था लागू होने के पश्चात मंत्रिपरिषद की कार्यवाही पेपर लेस हो जाएगी। राज्य सरकार के इस कदम से ई-गवर्नेन्स तथा ई-ऑफिस को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मिनिमम गवर्नमेण्ट, मैक्सिमम गवर्नेन्स’ के संकल्प के अनुरूप कार्यों को सम्पादित करने में सुगमता व तेजी आएगी। इसमें सभी मंत्रियों को लैपटॉप, आईपैड के साथ आमंत्रित किया गया है। इसमें मंत्रियों को बताया जाएगा कि कैसे वह इन डिजीटल उपकरणों का इस्तेमाल अपने सरकारी काम करें। वैसे कई मंत्री पहले से ही इनका उपयोग प्रभावी तरीके से करते रहे हैं। डिजीटल इंडिया अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि अब सरकारी पेपरलेस हो। इसकी शुरुआत कैबिनेट की बैठक पेपरलेस हो। इसके तहत मंत्रियों को एजेंडा हार्डकापी में नहीं, बल्कि ईमेल या दूसरे सोशल मीडिया के जरिए भेजा जाएगा। आने वाले दिनों में कैबिनेट की बैठक पेपरलेस कराने के लिए मंत्रियों को इसी बाबत प्रशिक्षित किया जाएगा। सरकार ने सचिवालय में ई-ऑफिस पहले से ही लागू कर रखा है।
 

Related Posts