YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

 लाल किला उपद्रव में मुजफ्फरनगर के लोगों को दिल्ली पुलिस ने भेजे नोटिस

 लाल किला उपद्रव में मुजफ्फरनगर के लोगों को दिल्ली पुलिस ने भेजे नोटिस

नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के नाम पर लालकिले पर उपद्रव व तिरंगे के अपमान के मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की जांच के दायरे में बुढ़ाना क्षेत्र के नेता और उनके चालक भी आ गए हैं। दिल्ली पुलिस ने जो वीडियो फुटेज और फोटो विभिन्न माध्यमों से जुटाए हैं उनमें एक विपक्षी दल के नेता और उनके साथी भी लालकिले पर उपद्रव के दौरान दिख रहे हैं। फिलहाल वह दिल्ली पुलिस की रडार पर हैं। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर परेड के तय मार्ग बदलकर आईटीओ और लालकिले तक पहुंचने से जबर्दस्त उपद्रव हुआ था। लालकिले पर उपद्रवियों की पहचान करने के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा जो फोटो वीडियो जांच में लिए गए हैं उनमें कुछ फोटो में मुजफ्फरनगर जिले के लोग भी होने की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा जिन फोटो को जांच में लिया गया है उनमें जिले के एक दल के नेता और उसके चालक भी फोटो में दिखाई दे रहे हैं। इनके हाथ में तिरंगा झंडा है और इनमें से एक ने अपने सिर पर भगवा कपड़ा पगड़ी की तरह से लपेटा हुआ है। दिल्ली पुलिस की खुफिया विभाग की टीम यहां बुढ़ाना क्षेत्र में इनकी जांच के लिए आई थी। बताया जाता है कि जिस नेता के फोटो होने की संभावना है उसके बुढ़ाना क्षेत्र में जिला पंचायत के भावी प्रत्याशी के तौर पर लगाए गए होर्डिंग्स पर लगे फोटो को भी दिल्ली पुलिस की टीम ने लिया है। इनमें एक फोटो तो खुद सेल्फी में लिया गया है। हालांकि इस पर स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग कुछ बोलने को तैयार नही हैं। वहीं घटायन गांव से गए छह ट्रैक्टरों में से एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त होकर लौटा। जिसका वह ट्रैक्टर दिल्ली में परेड के दौरान ही क्षतिग्रस्त हुआ था।
 

Related Posts