YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मुंबई मनपा का आज पेश होगा बजट, बीजेपी-शिवसेना आमने सामने

मुंबई मनपा का आज पेश होगा बजट, बीजेपी-शिवसेना आमने सामने

मुंबई, । आज बुधवार को मुंबई महानगरपालिका का बजट पेश किया जाएगा. मनपा का बजट देश के कई छोटे राज्यों से भी बड़ा होता है. ऐसे में इसकी अहमियत भी ज्यादा है. इस बीच बजट पेश होने से पहले बीजेपी और शिवसेना में  राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मनपा आर्थिक कंगाली की राह पर है. लेकिन शिवसेना कह रही है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने केंद्रीय बजट में मुंबई की अनदेखी की है. आपको बता दें कि आज मुंबई महानगरपालिका की ऐतिहासिक इमारत में बजट प्रस्तुत होने से पहले मंगलवार को भाजपा ने मनपा की सत्ता पर काबिज शिवसेना और मनपा  प्रशासन के ऊपर करारा हमला बोला है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि इस शासन में मनपा आर्थिक दिवालिया और आर्थिक कंगाली की राह पर बढ़ चुकी है. बीजेपी का यह भी आरोप है कि बजट में लोगों पर नए कर लगेंगे. 
- मुंबई बीजेपी के नेता केंद्र सरकार की भाषा बोल रहे हैं- महापौर 
शिवसेना नेता और मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने बीजेपी के आरोपों पर कहा है कि मुंबई बीजेपी के नेता केंद्र सरकार की भाषा बोल रहे हैं. केंद्र ने मुंबई की केंद्रीय बजट में अनदेखी की. मुंबई के लोगों को कुछ नहीं दिया. इसके बाद भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में अच्छा बजट सामने रखा जाएगा. दरअसल देश की सबसे धनवान नगर निगम मुंबई मनपा में कोरोना के दौर में भयंकर आर्थिक चोट पड़ी है. हर साल बजट में आय के जिन संसाधनों का जिक्र होता है पिछले 3 क्वार्टर में उस आय में सिर्फ 25 प्रतिशत की प्राप्ति हुई है. इसी को लेकर बीजेपी नेता आरोप लगा रहे हैं. मनपा में बीजेपी के सभागृह नेता विनोद मिश्रा ने कहा, "गड़बड़ी के बीच पूंजी है नहीं. अब बड़ा बजट दिखाने के लिए शिवसेना प्रशासन के साथ मिलकर आंकड़ों की गड़बड़ी करेगी." बीजेपी का कहना है की इमरजेंसी फंड भी खाली हो चुका है. बीजेपी के इन तमाम आरोपों को लेकर महापौर किशोरी पेडणेकर का कहना है कि उनकी प्राथमिकता लोगों की जान बचाने की थी और उनके प्रशासन ने वो काम किया है. दूसरी जगहों की तुलना में संतुलित पैसे खर्च किए गए हैं.

Related Posts