YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 एक शतक के साथ ही विराट तोड़ देंगे पोंटिंग का रिकार्ड 

 एक शतक के साथ ही विराट तोड़ देंगे पोंटिंग का रिकार्ड 

चेन्नई । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के साथ शुक्रवार से शुरु हो रही चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से कई अहम रिकार्ड बना सकते हैं। विराट यहां शतक लगाते ही एक साथ कई बड़ी उलब्धियां अपने नाम कर सकते हैं। एक शतक के साथ ही वह कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में कुल मिलाकर  सबसे ज्यादा शतक 42 लगा देंगे। इस प्रकार वह रिकी पोंटिंग के 41 शतकों के रिकार्ड से आगे हो जाएंगे। साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग 71 की भी बराबरी कर लेंगे। इस प्रकार कोहली से आगे केवल सचिन तेंदुलकर ही रहेंगे, जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 100 शतक लगाये हैं। इसके अलावा वह बतौर टेस्ट कप्तान धरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। बतौर कप्तान पोंटिंग के नाम घर में 11 टेस्ट शतक हैं, जबकि कोहली ने घर में कप्तान के तौर पर 10 शतक जमाए हैं। 
घरेलू टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक  
रिकी पोंटिंग- 39 मैच, 11 शतक
ग्रेग चैपल- 33 मैच, 10 शतक
विराट कोहली- 26 मैच,10 शतक
स्टीव स्मिथ- 20 मैच,10 शतक
डॉन ब्रैडमैन- 15 मैच, 9 शतक। 
 

Related Posts