YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 टोक्यो ओलंपिक हर हाल में होंगे : मोरी

 टोक्यो ओलंपिक हर हाल में होंगे : मोरी


टोक्यो । टोक्यो ओलंपिक खेलों को लेकर आ रहे अलग-अलग बयानों के बीच ही  आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा है कि खेल तय समय पर ही होंगे। मोरी ने साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के हालातों का खेलों के आयोजन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मोरी ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों से कहा कि खेलों का आयोजन किसी भी हालत में होगा। पूर्व प्रधानमंत्री रहे मोरी ने सांसदों से कहा, ‘‘ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोरोना वायरस संक्रमण की क्या स्थिति होगी, हम खेल आयोजित करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ खेलों का आयोजन होगा या नहीं इस बात को छोड़कर हमें यह चर्चा करनी चाहिये कि हम इसका सफल आयोजन कैसे करेंगे।’’ ओलंपिक के रद्द होने की आशंकाओं के बीच ही मोरी और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख थॉमस बॉक के सकारात्मक बयानों से खिलाड़ियों को इन खेलों के आयोजन का भरोसा हुआ है। आईओसी ने दावा किया था कि ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से 11,000 एथलीटों और 10,000 से अधिक जजों, अधिकारियों, मीडिया, प्रसारणकर्ताओं, प्रायोजकों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों की मौजूदगी में होगी। वहीं पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से होगा। 
 

Related Posts