YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 वृंदावन आओ तो भूल जाना खाने की टेंशन मुफ्त में मिलेगा भोजन

 वृंदावन आओ तो भूल जाना खाने की टेंशन मुफ्त में मिलेगा भोजन

मथुरा । ब्रज में पर्यटकों-श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से बड़ी पहल हुई है। बाहर से आने वाले पर्यटकों-श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बेहतरीन गुणवत्ता वाला भोजन मिलेगा। जिससे होटल या रेस्टोरेंटों का खर्च वहन करने में असमर्थ आर्थिक रूप से कमतर पर्यटक-श्रद्धालु बच जाएंगे। मथुरा, वृंदावन और गोवर्धन धार्मिक एवं पर्यटन दृष्टि से विश्वविख्यात हैं। देश विदेश से लाखों पर्यटक भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और वृंदावन दर्शन के लिए आते हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में वृंदावन स्थित जयपुर मंदिर के सामने अन्नपूर्णा ब्लॉक निर्मित कराया जाएगा। इसका प्रस्ताव शासन से स्वीकृत हो चुका है। इसकी डीपीआर मै. डिजाइन एसोसिएट्स द्वारा तैयार की गई है। इस परियोजना की कुल लागत 492.25 लाख यानि 4.92 करोड़ रुपये है। इस अन्नपूर्णा ब्लॉक में लगभग 400 लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे। इसके लिए दो डायनिंग हॉल, सोलर वाटर हीटर, टॉयलेट ब्लॉक, पेयजल व्यवस्था और पार्किंग बनाए जाएंगे। इसके साथ ही वहां पर कर्मचारियों के रहने के लिए कमरे आदि की व्यवस्था किए जाने का प्रस्ताव है। इस परियोजना को करीब 2 हजार वर्गमीटर के क्षेत्रफल में बनाया जाएगा। इस प्रस्ताव को ब्रज में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की इस परियोजना को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण पूरा कराएगा। जल्द ही इसके टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होगी। अन्नपूर्णा ब्लॉक में दो डायनिंग हॉल होंगे, जिनमें बैठकर लोग भोजन करेंगे। यानि एक हॉल में करीब 200 लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे। परियोजना करीब दो हजार वर्गमीटर में है, जिसका अधिकांश हिस्सा लोगों के बैठने के लिए प्रयुक्त किया जाएगा। यहां टॉयलेट ब्लॉक और पार्किंग भी होगी।
 

Related Posts