कंगना रनौत की पहचान अभिनय से कम और विवादित बयानों से ज्यादा हो गई है। लगातार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर निशाना साधती चली आ रहीं कंगना को अब जवाब भी मिलना शुरु हो गए हैं। कंगना ने सोशल मीडिया के साथ ही मीडिया को दिए जाने वाले बयानों के जरिए रणबीर और आलिया को निशाने पर लेती रही हैं। कुछ समय पहले कंगना ने रणबीर को सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें राजनीतिक मामलों पर नहीं बोलना चाहिए। इस पर जब मीडियाकर्मियों ने रणबीर की राय जाननी चाही तो उन्होंने कूल अंदाज में कह दिया कि 'मुझसे जो सवाल किए जाते हैं मैं उनका जवाब जरूर देता हूं, लेकिन मेरा इस तरह के सवालों का जवाब देने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। लोग जो कहते हैं कहते रहें। मुझे तो मालूम है कि मैं क्या हूं और क्या कह रहा हूं।' इस प्रकार जब रणबीर ने कंगना को जवाब दे दिया है तो लगता है कि अन्य कलाकार भी उन्हें यूं ही माकूल जवाब देते चले जाएंगे, फिर भी कंगना का विवादित बयान देने का मिजाज बदलेगा कहना मुश्किल है। वैसे आपको बतला दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र जल्द ही रिलीज होने वाली है। गौरतलब है कि पहले इस फिल्म को इसी साल दिसंबर में रिलीज किया जा रहा था, लेकिन अधूरे कामों की वजह से फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी ने रिलजी डेट को आगे बढ़ा दिया है।
एंटरटेनमेंट
कंगना रनौत को मिल रहा माकूल जवाब